चंदौली, मई 28 -- चंदौली। सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू और सीएमओ डा. वाईके राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इसके बाद अतिथियों ने जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवाओं एवं सुविधाओं के बारे में संचालक आशुतोष शरण जायसवाल से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जन औषधि केन्द्रों का संचालन सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। सरकार का प्रयास है कि सरकारी अस्पतालों पर आने वाले गरीब एवं मध्यम वर्गीय मरीजों को कम पैसे में अच्छी गुणवत्ता युक्त दवाएं उपलब्ध करायी जा सके। इसी मंशा के तहत सरकार की ओर से अस्पतालों में जन औषधि केन्द्र की स्थापना की जा रही है। उम्मीद है कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ...