साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। उदघाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया व बीडीओ बासुकीनाथ टुडू संयुक्त रूप से किया । सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने , हर नागरिक को नि:शुल्क व सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह गंभीर है। मेले में विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मजबूत करने व जागरुकता फैलाने को लेकर स्वास्थ कर्मियों जोर दिया गया । इधर, सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य मेला में लगे विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर डॉ. महमूद आलम समेत अन्य थे। फोटो 105, साहिबगंज स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते सीएस। तालझारी में भी लगा स्वास्थ्य मेला तालझारी । सामुदायि...