लखीसराय, जुलाई 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ सफाई की जिम्मेवारी जीविका दीदियों ने संभाल ली है। शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ पल्लवी सुमन एवं लक्ष्य जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष पिंकी देवी के बीच हुए इकरारनामा पर हस्ताक्षर के साथ ही यह कार्य प्रारंभ हुआ।ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसरों की सफाई का कार्य जीविका द्वारा संपोषित समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से कराया जा रहा है। यह समझौता तीन वर्षों के लिए किया गया है, जिसके उपरांत कार्य की समीक्षा कर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान , प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रभात कुमार, जीविका ने बताया कि पांच जीविका दीदियों की टीम इस कार्य में लगी है, जिनमें एक दीदी सुपरवाइजर होंगी। वही...