हजारीबाग, सितम्बर 21 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। मेरा युवा भारत हजारीबाग की ओर से हजारीबाग सदर ब्लॉक में प्रखंड समूह स्तरीय एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 25 - 26 सितंबर को सुबह नौ बजे से किया जाएगा। यह जानकारी जिला युवा पदाधिकारी रुद्रशेखर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हजारीबाग सदर के फुटबॉल स्टेडियम कर्ज़न ग्राउंड में आयोजित होगी। इस वर्ष खेल प्रतियोगिता का थीम है स्वस्थ राष्ट्र- समृद्ध राष्ट्र। इस खेलकूद प्रतियोगिता में हजारीबाग सदर के नजदीकी प्रखंड सदर, चुर्चू, दाडी, विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू प्रखंड एवं विद्यालय, महाविद्यालय और युवा क्लब की टीम भाग ले सकती है। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के युवा ही भाग ले सकते हैं। इस खेलकूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए फुटबॉल, 400 मीटर दौड़, हाई जंप एवं महिला वर्ग ...