रांची, नवम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस एवं जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को शिक्षा विभाग, खूंटी की ओर से सदर प्रखंड सभागार में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने की। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से चुने गए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान निबंध, क्विज़, चित्रांकन और चित्रकला प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। क्विज़ प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा श्रेया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बुधन पूर्ति, जबकि चित्रांकन में आरसी बालक स्कूल के ओम प्रकाश सिंह विजेता रहे। कक्षा 9 से 12 तक की श्रेणी में निबंध प्रतियोगिता में जयपाल सिंह...