भभुआ, मई 5 -- कला, संस्कृति एवं युवा मंत्रालय से सभी प्रखंडों में मिनी स्टेडियम बनाने का मिला था निर्देश, जमीन की तलाश में हो रहा विलंब मनी स्टेडियम बनाने के लिए टाउन हाई स्कूल के मैदान को किया गया था चिन्हित जगजीवन स्टेडियम में शहर व ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी करते हैं खेल का अभ्यास (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश के बाद भी सदर प्रखंड में मिनी स्टेडियम का निर्माण नहीं किया जा सका। जबकि हर प्रखंड में स्टेडियम निर्माण कराना था। मोहनियां, रामगढ़ सहित अन्य प्रखंडों में मिनी स्टेडियम का निर्माण हुआ है। जब सदर प्रखंड में स्टेडियम निर्माण के बारे में जानकारी ली गई, तो पता चला कि इसके लिए अभी जमीन की तलाश की जा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर अंचल प्रशासन द्वारा शहर के टाउन हाई स्कूल के मैदान को ...