सुपौल, जुलाई 12 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर सभागार में शुक्रवार को उपचुनाव का नतीजा सामने आया। मतगणना कार्य नर्धिारित समय से शुरू किया गया था। ज्यों-ज्यों परिणाम में देरी हो रही थी त्यों- त्यों ही प्रत्याशियों कि दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही थी। अपने पक्ष में परिणाम आते ही प्रत्याशियों व समर्थकों में खुशियां की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को उक्त चुनाव के परिणामों में सबसे पहले वीणा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 27 से मिले परिणाम के मुताबिक सुनीता देवी ने अपने निकटतम प्रतद्विंदी मीणा देवी को 1735 मतों से पराजित कर पंचायत समिति सदस्य पद पर अपना कब्जा जमाया । सुनीता देवी को जहां 3613 मत मिले वहीं मीणा देवी को 1878 मत प्राप्त हुए। दूसरी ओर हरदी पश्चिम पंचायत ग्राम कचहरी से सरपंच पद के लिए मिले परिणाम में प्रत्याश...