दुमका, अगस्त 21 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के सदर प्रखंड में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दुमका अंचलधिकारी अमर कुमार ने की। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्थानीय स्वशासन और सतत विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इस अवसर पर अंचलधिकारी अमर कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया और पंचायतों के विकास में उनकी भूमिका की सराहना की। कार्यशाला में उपस्थित दुमका अंचलधिकारी अमर कुमार, पंचायती राज विभाग के अधिकारी, प्रखंड के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...