रामगढ़, जुलाई 12 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ सदर प्रखंड में जेंडर रिसोर्स सेंटर के सलाहकार समिति का गठन हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद करना है। साथ ही पीड़िता महिला को अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग किया जाएगा। जेंडर रिसोर्स सेंटर सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी जयंत जेरोम लकड़ा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रेखा कुमारी संयोजक होंगी। इसके अलावा प्रखंड प्रमुख, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि, थाना प्रभारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, एनजीओ और सीएसओ प्रतिनिधि सदस्य होंगे। समिति की पहली बैठक अध्यक्ष जयंत जेरोम लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान समिति के कार्यों, जेंडर समानता को बढ़ावा देने, सलाहकार समिति जेंडर र...