पलामू, अगस्त 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला कर किसानों को अधिक उपज पाने की तकनीक बताई गई। कार्यशाला में किसानों को खरीफ फसल की बुआई के साथ - साथ उन्नत बीज़ों का चयन, कीट प्रबंधन, जल-संरक्षण तकनीक एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई l किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने एवं आधुनिक तकनीक अपनाने को प्रेरित किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्योति रंजन ने किसानों को खरीफ की खेती के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए नए तकनीक, अत्याधुनिक पद्धति सहित सुविधाओं का विस्तार कर रही है। सभी किसान इसका फायदा जरूर उठाएं। मौके पर प्रखंड प्रमुख बसंती देवी, प्रखंड सलाहकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार, कृषि एग्री क्लीनिक के सहायक विमलेश कुमार, किसान ...