बक्सर, अप्रैल 28 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। सदर प्रखंड के 17 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध हो गयी है। यहां पर जल्द आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण होगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड में कुल 284 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होते है। इसमें मात्रा 88 के पास अपना भवन है। शेष 173 किराया के मकान में चलते है। 14 सरकारी विद्यालय में वहीं दो अन्य सरकारी भवन में संचालित हो रहे है। सरकार की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि किराये के मकान में चलने वाले इन केंद्रों के लिए अंचल कार्यालय की मदद से सरकारी जमीन खोजी जाए। जिससे संबंधित पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण हो सके। वर्तमान समय में अंचल कार्यालय की मदद से 36 जमीन खोजी जा चुकी है। सदर अंचल कार्यालय ने 17 केंद्रों के लिए एनओसी दे दिया गया है। शेष 19 क...