चक्रधरपुर, जुलाई 5 -- चाईबासा। केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण मिशन कृषि उन्नत योजना के तहत सदर प्रखंड के प्रत्येक गांव में तीन-तीन मिनी किट अरहर बीज का वितरण किया जाएगा इस वितरण के तहत शुक्रवार को एटिक सेंटर सदर प्रखंड के 15 कृषकों के बीच मिनी किट अरहर का वितरण किया गया। वितरण का यह कार्य तूईवीर पंचायत की मुखिया ज्योतिषना ने किया। उन्होंने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बीज के वितरण का उद्देश्य यह है कि किसान तकनीकी रूप से अरहर की खेती को करें ताकि उनकी आर्थिक उन्नति हो और घर के सभी लोग इसके इस्तेमाल से शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। उन्होंने सभी किसानों को इसके लगाने से पूर्व प्रखंड के तकनीक प्रबंधक से भी मिलकर तकनीकी जानकारी लेकर इस बीज को लगाने का सुझाव दिया ताकि कृषकों को इसका आर्थिक फायदा मिले और उनकी उन्नति हो। इस बीज ...