मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। गंगा की बाढ़ से प्रभावित सदर अनुमंडल क्षेत्र के 4 पंचायत के ग्रामीणों के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से 11 नाव का प्रबंध किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने बताया कि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया नाव पूरी तरह नि:शुल्क होगा। नाव की सहायता से बाढ़ ग्रस्ति पंचायतों के लोग पशु, अनाज व परिवार के सदस्यों के साथ उंचे स्थानों पर शरण ले सकेंगे। अथवा बाढ़ के दौरान नाव से आवागमन कर सकेंगे। सदर अनुमंडल अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित जाफरनगर पंचायत के लिए 03 नाव, कुतलुपुर पंचायत के लिए 03 नाव, टीकारामपुर पंचायत के लिए 02 नाव और तारापुर दियारा के लिए 03 नाव का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि गंगा में बाढ़ की स्थिति रहने तक प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया गया नाव ग्रामीणों की सेव...