खगडि़या, अगस्त 6 -- खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम नवीन कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रखंडस्तरीय अधिकारियों व पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने मुख्य रूप से पंचायतों में नल-जल योजना की स्थिति, बिजली आपूर्ति एवं कृषि फीडर कनेक्टिविटी, जन वितरण प्रणाली, पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सकों द्वारा भ्रमण किए जाने, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की काय र्प्रणाली आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस दौरान कासिमपुर पंचायत के मुखिया द्वारा कृषि फीडर कनेक्टिविटी में समस्या की जानकारी दी । विभाग के जेई ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं गौड़ाशक्ति पंचायत के मुखिया राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना दी गई है। इस पर जेई ने समस्या के समाधान करने की बात कही। डीएम ने कृषि समन्वयक क...