गढ़वा, मई 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले में बिजली आपूर्ति को वर्तमान स्थिति से और स़दृढ़ बनाने को लेकर विभागीय कवायद शुरू हो चुकी है। बिजली विभाग की ओर से जिले में रमना के भागोडीह में बिजली ग्रिड के बाद दूसरा ग्रिड बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से सदर प्रखंड के तिलदाग बिजली सब स्टेशन के आसपास बिजली ग्रिड बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। राज्य सरकार से प्रस्ताव पर सहमति मिलने के साथ ही बिजली ग्रिड बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। सदर प्रखंड के तिलदाग के बिजली सब स्टेशन के पास ग्रिड बन जाने से जिलेवासियों को सभी मौसम में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति होगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में जिले को दो ग्रिड से बिजली आपूर्ति होती है। एक रमना के भागोडीह में बने ग्रिड और दूसरा पलामू के बी मोड़ के पास स्थित...