चाईबासा, फरवरी 17 -- चाईबासा। चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के डोंकासाई से कांकुसी तक लघु सिंचाई प्रमंडल विभाग द्वारा क्रियान्वित डीएमएफटी मद से करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य होगा। कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने सोमवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया गया। जर्जर सड़क से जूझ रहे ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई। सड़क बनने की जानकारी पाकर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। वहीं ग्रामीणों ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों के संग बैठक की। ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने कहा कि चाईबासा विधानसभा क्षेत्र को विकसित करना मेरी प्राथमिकता है। चरणबद्ध तरीके से कार्य को पूरा किया ज...