गढ़वा, सितम्बर 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड क्षेत्र के काफी संख्या में पीडीएस दुकानदारों ने डीसी को मांग पत्र सौंपकर सदर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) की शिकायत दर्ज कराया है। डीलरों की ओर से डीसी को दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि सहायक गोदाम प्रबंधक मनमाने ढंग से कार्य करते है। गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गांवों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने कहा कि हमसभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का गढ़वा गोदाम से खाद्यान्न प्राप्त होता है। गढ़वा गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक के द्वारा चावल 51 किलोग्राम प्रति बोरा, गेहूं 52 किलोग्राम प्रति बोरा के हिसाब से दिया जाता है जबकि वास्तव में 47-48 किलोग्राम का ही बोरा होता है। उससे उन्हें काफी क्षति होती है। डीलरों ने कहा कि गोदाम से अनाज उठाव के बाद सभी कार्डधारियों को तौलक...