सिमडेगा, नवम्बर 15 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के गरजा में संत उर्सुला स्कूल के नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्‌घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बिशप विन्सेंट बरवा, जनरल सोसाइटी ऑफ संत उर्सुला की सुपीरियर सिस्टर रीता डिसिल्वा उपस्थित थीं। मौके पर सिस्टर अगुस्ता स्टोफेल, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, डीसी कंचन सिंह, जिप सदस्य शांति बाला केरकेट्टा सहित कई लोग उपस्थित थेद। मौके पर विद्यालय निर्माण में सहयोग देने वाले सभी सिस्टरों एवं अभिभावकों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोहा। अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें मन लगाकर अध्ययन करने, उत्कृष्ट भविष्य निर्माण एवं जी...