मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कुतलूपुर में हाई लेवल ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। ब्रिज 60 मीटर लेबा का होगा। इसके लिये डीपीआर तैयार किया जा रहा है। विभाग की मानें तो टेंडर की प्रक्रिया के बाद जल्द काम शुरू किया जाएगा। गौरतलब हो कि सदर प्रखंड अंतर्गत कुतलूपुर पंचायत में पिछले वर्ष बाढ़ में पुलिया ध्वस्त होने के साथ मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गया था। विभाग की ओर से आवागमन के लिए डायवर्जन बनाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के पहले पुलिया एवं जर्जर सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया तो बाढ़ में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के पहले पुलिया नहीं बनी तो बाढ़ में डायवर्जन बह सकता है। सदर प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि चंदन चौधरी ने कहा कि संभावित बाढ़ के पहले सड़क के साथ ही पुलिया क...