मुंगेर, दिसम्बर 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बीडीओ सदर विश्वजीत तिवारी ने एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। बीडीओ श्री तिवारी ने मय पंचायत के नंदलालपुर में पूरबसराय सीताकुंड मुख्य पथ के किनारे वर्षों से जमे कचरा का हटाने के लिये स्वयं नंदलालपुर पहुंचे। इस दौरान बीडीओ ने पंचायत के कचरा संग्रहण केन्द्र का भी जाएजा लेते हुए कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार यादव भी मौजूद रहे। बीडीओं के द्वारा सफाई अभियान शुरू किये जाने के बाद नंदलालपुर गांव के लोगों में खुशी की लहर दौर पड़ी। ग्रामीणों ने कहा कि कई वर्षों से कचरा की साफ-सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का माहौल बन गया था। लेकिन देर ही सही सफाई अभियान से गांव में स्वच्छता का महौल बन गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इसी गांव में वाणिकी कॉलेज, एलआईसी कार्यालय ...