मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर,निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की तीन पंचायतों में आज 9 जुलाई को एक मुखिया, एक सरपंच तथा एक वार्ड सदस्य के पद के लिये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर तीनो पंचायत को 19 सेक्टरों में बांटा गया है। वहीं ईवीएम को लेकर पांच कलस्टर भी बनाए गए हैं। मुखिया पद के लिये टीकारामपुर में 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं कुतलूपुर में सरपंच के चुनाव को लेकर 18 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सोमवार को ही चुनाव कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्र के लिये रवाना किया गया है। उधर चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला टीकारामपुर पंचायत में मुखिया चुनाव को लेकर है। यहां पांच प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। किसकी जीत होगी या फिर किसकी हार होगी यह तो 11 जुलाई को पता चलेगा, लेकिन पांचो...