चाईबासा, मार्च 19 -- चाईबासा। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में पंचायत स्तरीय स्थाई समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ इस प्रशिक्षण में सात प्रकार के समितियों यथा सामान्य प्रशासन समिति, विकास समिति, मातृ शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति स्वास्थ्य शिक्षा एवं पर्यावरण समिति ग्राम रक्षा समिति सार्वजनिक संपदा समिति तथा संस्था समितियां को उनके कार्य एवं कर्तव्य को लेकर प्रशिक्षण आरंभ हुआ इस प्रशिक्षण में विभिन्न पंचायत के मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षकों के द्वारा समितियां को तरीके से किस तरीके से कार्य किया जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके जो भी कर्तव्य हैं उसके बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे स्थाई समिति सदस्यों को उनके कार्य तथा उनके कर्तव्यों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी...