बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- लोगों की समस्याएं दूर करने का दिया निर्देश फोटो : डीडीसी बिहार : बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय का गुरुवार को निरीक्षण करते डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर प्रखंड कार्यालय का गुरुवार को उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत आवेदन देने आए लोगों से बातें कर जानकारी भी ली। साथ ही अधिकारियों को लोगों की समस्याएं दूर करने का निर्देश दिया। एक आवेदनकर्ता ने शिकायत करते हुए कहा कि चार माह से उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को अविलंब इसका निदान करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह से लोगों को परेशान न किया जाय। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जुड़ने की भी अपील की। ताकि, वे अपना रोजगार या छ...