भभुआ, दिसम्बर 27 -- (पेज तीन) भभुआ। सदर थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक न्यायालय का वारंटी और दूसरा शराब सेवन मामले का आरोपित है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में शराब पीने के मामले में भभुआ थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी दाऊजी तिवारी के 30 वर्षीय पुत्र उमेश तिवारी और वारंटी भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी गुड्डू सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश पटेल शामिल हैं। दोनों आरोपितों का स्वास्थ्य परीक्षण शनिवार को सदर अस्पताल में कराया गया। मेडिकल चेकअप में उमेश द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर विशेष जांच व छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...