मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के दारोगा दीपक कुमार पर घर में घुसकर मारपीट करने व 70 हजार रुपये लूट लेने का आरोप लगा है। इस संबंध में खबड़ा के राजीव कुमार ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद की सुनवाई के लिए आठ अक्टूबर की तिथि तय की है। परिवाद में आरोप है कि 18 सितंबर की रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच दारोगा दीपक कुमार अन्य चार-पांच अज्ञात पुलिस कर्मियों संग सिविल ड्रेस में उसके घर पर पहुंचे। दीपक कुमार ने बताया कि सदर थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले में उसके पिता सुरेश राय को गिरफ्तार करने आए हैं। उन्हें बताया गया कि उसके पिता इस मामले में कोर्ट से जमानत पर हैं। जमानत की प्रति भी दिखाई गई। इसके बाद दारोगा ने पिस्टल का भय दिखाकर गेट खुलवाया। मकान के अंदर घुसकर महिलाओं के साथ मा...