दरभंगा, अगस्त 13 -- दरभंगा। सदर थाना रोड से बरसाती पानी की निकासी के लिए पंपिग सेट लगाया गया है। इससे धीरे-धीरे पानी का स्तर घट रहा है। इससे स्थानीय लोगों में खुशी है। इसके लिए वे 'हिन्दुस्तान की सराहना कर रहे हैं। बता दें कि सदर थाना रोड में भीषण जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने गत 12 अगस्त को 'बोले दरभंगा पेज पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। मौहल्ले के सुशील ठाकुर, अखिलेश मिश्रा, शैलेंद्र झा, मनीष शाही, रंजीत भगत आदि बताते हैं कि 'हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होते ही निगम के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जलजमाव का जायजा लेने के बाद चैती दुर्गा मंदिर के पास बड़ा पंपिग सेट लगा दिया है। इससे रोड के पानी को चौर की ओर पाइप से बहाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चारों ओर पानी ही पानी है। ऊपर से रह-...