दरभंगा, नवम्बर 18 -- दरभंगा। गुलाबी ठंड की दस्तक के बाद भी सदर थाना रोड में बरसाती पानी जमा है। जिससे शहरी धरमपुर औद्योगिक मोहल्ला सहित ग्रामीण कबीरचक पंचायत के लोग परेशान है। साथ ही रोजाना सदर ब्लॉक, पीएचसी व थाना जानेवालों टेंपो-रिक्शा भाड़ा का नुकसान सहन करते हैं। कैलाश कुमार बताते हैं कि बरसाती पानी अभी तक भरा हुआ है। जिससे संक्रमण की आशंका बढ़ रही है। इस इलाके में अधिकांश नौकरी पेशा, विद्यार्थियों व दैनिक मजदूर रहते हैं। आवाजाही में दिक्कत होने से इनकी दैनिक चर्या मुश्किल में तब्दील है। महिलाओं, छोटे स्कूली बच्चे व बुजुर्ग लोग दूसरों की मदद ढूढ़ते हैं। दायरे में ठहरी है। वहीं बीमार लोगों का भी दर्द बढ़ा दिखता है। गंदे पानी से आवाजाही करनेवाले जूता-चप्पल हाथ में थामकर गुजरते हैं। महिलाओं को घुटने तक साड़ी समेटना पड़ता है। लोगों का कहना है क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.