किशनगंज, जुलाई 1 -- किशनगंज संवाददाता। मुहर्रम के पर्व को शांति पूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर सोमवार को सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम अनिकेत कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन सहित अन्य अधिकारी की मौजूदगी बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य मुहर्रम के दौरान जिले में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार करना था। बैठक में मुहर्रम कमेटी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। इनमें ताजिया जुलूस के रास्तों, समय और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। एसडीएम ने लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने जुलूस आयोजकों को निर्धारित मार्गों और समय का पालन करने का निर्देश ...