भभुआ, जुलाई 15 -- बबुरा-जेल के बीच, बारे पेट्रोल पंप और कंचननगर से चोरी गई बाइक नगर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की कर रही है जांच-पड़ताल (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से तीन लोगों की बाइक की चोरी अज्ञात लोगों ने कर ली। मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के कुशही निवासी निलेश कुमार राय ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह फिलहाल अखलासपुर बस स्टैंड में रहता है। वह 13 जुलाई की शाम भभुआ से मोहनियां जा रहा था। बबुरा व नया जेल के बीच बाइक खड़ी कर पेशाब करने चला गया। चाबी बाइक में थी। दो लोग उसकी बाइक लेकर भाग गए। इधर, भभुआ शहर के वार्ड छह स्थित कंचननगर में रामाशीष सिंह के मकान के पास 14 जुलाई की शाम खड़ी बाइक की चोरी कर ली ...