हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता करते सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि दुर्गापूजा असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक है। इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धा भाव के साथ दुर्गा पूजा मनाए। उत्साह में आकर कानून को अपने हाथ में नहीं ले। विधि व्यवस्था को हाथ में लेने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले मे विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरती जा रही है। पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर विशेष चौकसी बरत रहा है। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी पूजा पंडालो से लेकर चौक चौराहो पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है ड्रोन कैमरे उड़ाकर और सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगहबानी की जा रह...