चतरा, जून 29 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा में फुटबॉल खेलने को लेकर शुक्रवार को हुए दो पक्षो के बीच मारपीट के मामले को लेकर शनिवार को सदर थाना में बैठक की गयी। यह घटना शहर के बिंड मुहल्ला के समीप लाला टोली मैदान की है। बैठक में एसडीपीओ संदीप सुमन और थाना प्रभारी विपिन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने दोनों समुदायों से आपसी सद्भाव कायम रखने की अपील की। इसके साथ ही दोबारा तनाव न बढ़े इसको लेकर दोनों समुदायों से बाउंड लिखाते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...