मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र से एक युवती दो दिनों से लापता है। इस संबंध में उसके परिजनों ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है। वहीं, एक सहेली से पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिन पहले युवती सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में आई थी। परिजनों के अनुसार, युवती के लापता होने के बाद से फोटो लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत कई संभावित इलाकों में उसकी तलाश की। लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस युवती की तलाश के साथ युवक के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...