किशनगंज, मार्च 2 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना क्षेत्र नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग लड़की के परिजन ने लापता होने की सूचना सदर थाने को दी है। शिxकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।परिजनों ने नाबालिग लड़की के अपहरण की आशंका जताते हुए शनिवार को सदर थाने में प्राथमिकी करवाई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग लड़की 23 फरवरी की शाम एक ईंट भट्ठा के समीप बकरी लाने गई थी। लेकिन घर वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिली।इस दौरान परिजनों ने आशंका जताई है की कोई युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस घटना की छानबीन करते हुए नाबालिग लड़की की बरामदगी में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...