चतरा, सितम्बर 19 -- चतरा संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने शहर के बुच्चीडाड़ी गांव से एक युवक को एक पिस्टल और एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। युवक सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुच्चीडारी गांव स्थित अपने घर में था। एसपी सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में एक व्यक्ति अवैध देशी कट्टा एवं गोली रखे हुए है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में थाना प्रभारी सदर एवं सशस्त्र बल शामिल थे। घटना स्थल पर पहुंचने पर पुलिस वाहन देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर एक अवैध देशी कट्टा तथा एक जीवित गोली बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...