जहानाबाद, नवम्बर 3 -- अरवल, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर हथियार जमा कराने की प्रक्रिया तेजी से किया जा रहा है। हथियार के लाइसेंसधारी को सूचना भेजकर एवं फोन करके हथियार जमा कराया जा रहा है ताकि विधानसभा चुनाव के दौरान कहीं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि अब तक अरवल थाना क्षेत्र से 112 हथियार जमा कर लिया गया है एवं 29 हथियार जमा करना है। उन्होंने कहा कि हथियार जमा नहीं करने वाले लाइसेंसधारी का लाइसेंस रद्द करने के लिए उचित माध्यम से जिला पदाधिकारी को पत्र दिया जाएगा ताकि वैसे लोगों को लाइसेंस रद्द किया जा सके। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी लाइसेंसधारी अपना हथियार हर हाल में थाने में जमा करेंगे नहीं करेंगे तो उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...