हजारीबाग, फरवरी 24 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि लोहसिंघना थाना क्षेत्र एवं सदर थाना के सामने मेन रोड स्थित मारवाड़ी पान एवं राशन दुकान के प्रतिष्ठान में चोरी की बड़ी घटना हुई है। प्रतिष्ठान के संचालक संजय खंडेलवाल उर्फ नाटाणी ने बताया कि चोरों ने दुकान से करीब 25 हजार रुपये नगद और 60 से 70 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। चौकाने वाली बात यह है कि यह दुकान सदर थाना के ठीक सामने स्थित है। चोरों ने दुकान की छत पर लगी शीट को काटकर अंदर प्रवेश किया और वहां से बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, नगद राशि एवं अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया। इस वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है। इस तरह की चोरी के घटना ने व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। व्यापारियों का...