मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के दो मोहल्लों से दो नाबालिग रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। इसको लेकर दोनों के परिजनों ने सदर थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित और लापता किशोरियों के मोबाइल कॉल के आधार पर छानबीन मे जुटी है। भगवानपुर इलाके से बीते 24 मार्च से लापता किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया है कि बेटी मोबाइल रिचार्ज कराने की बात बोलकर घर से निकली थी। वापस नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। इस क्रम में पता चला कि बेटी के गायब होने के दिन से बगल के मोहल्ले का मो. चांद भी लापता है। आशंका है कि प्रेम प्रसंग में शादी की नीयत से अपहरण किया गया है। वहीं, दूसरे मोहल्ला से बीते 25 मार्च से लापता किशोरी पांचवी की छात्रा है। उसके परिजन ने एफआईआर में चार अलग-अलग मोबाइल नंबर पुलिस को बताया है। उनका कहना है क...