जहानाबाद, मई 7 -- एसपी ने केस निष्पादन नहीं करने पर वेतन कटौती का दिया निर्देश केस के निष्पादन में किसी तरह की कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त अरवल, निज संवाददाता। अप्रैल माह में केस के निष्पादन करने में लापरवाही एवं सफलता बरतने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के द्वारा सदर थानाध्यक्ष सहित जिले के 42 केस के अनुसंधान कर्ता के वेतन में कटौती की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अप्रैल माह में सभी थाना एवं अनुसंधानकर्ताओं के साथ केस की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि सदर थाना अध्यक्ष एवं 42 अनुसंधान कर्ता के द्वारा केस निष्पादन में शिथिलता बरती गई है। जिसमें सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी एवं जिले के विभिन्न थाना के 42 अनुसंधान कर्ता शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि केस के तेजी से निष्पादन करने एवं जनता की समस्या को सुनकर...