हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर मंगवार को सदर थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों में सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। शाम होते ही दिघी के यादव द्वारा के पास सदर थानाध्यक्ष यशोदा नंद पाण्डे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च में शामिल अर्द्धसैनिक बलों की टीम पहुंची। पूरे क्षेत्र का परिभ्रमण किया। उनके साथ अवर निरीक्षक संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ के जवान थे। इसके बाद फ्लैग मार्च दिग्घी कला की ओर बढ़ा। वहां से निकलने के बाद लालपोखर होते हुए घोघतनी पेठिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। गांवों में अर्द्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च से लोगों का प्रशासन और सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ता दिखा। हाजीपुर- 07- सदर थानाक्षेत्र के दिग्घी के पास मंगलवार को फ्लैग मार्च कर...