मेरठ, जुलाई 13 -- शहर की जनता को अब शहर में ही बाबा खाटू श्याम के दर्शन होंगे। सदर तिलक पार्क में खाटू श्याम मंदिर की तर्ज पर ही मंदिर बनने जा रहा है। शनिवार को सदर तिलक पार्क साईं मंदिर प्रांगण में भगवान खाटू श्याम मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन कराया गया। सांसद अरुण गोविल ने विधि विधान से भूमि पूजन कराया। उन्होंने कहा कि जो लोग खाटू श्याम के दर्शन के लिए नहीं जा पाते उन्हें अब अपने शहर में ही खाटू श्याम के दर्शन होंगे। भूमि पूजन में राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अगवाल के साथ गणमान्य लोग शामिल रहे। गौरव गोयल, कैलाश गर्ग, अतुल गुप्ता, राधा मोहन सिंघल, राहुल सिंघल, राजकुमार गुप्ता, अनुज सिंघल, आशु गर्ग का सहयोग ...