फिरोजाबाद, जून 4 -- फिरोजाबाद। वकीलों ने सदर तहसील में व्याप्त समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठाई। अधिवक्ता संघर्ष समिति ने बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की गई। तहसील में व्याप्त समस्याओं की ओर सदर तहसील के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। वकीलों ने प्रशासन से पीने के पानी का इंतजाम, तहसील परिसर में जल भराव होने सहित विभिन्न समस्याओं को शीघ्रता से हल कराए जाने की मांग उठाई। मंगलवार को सदर तहसील परिसर में अधिवक्ता संघर्ष समिति की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्म स्वरूप शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। तहसील सदर में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार सदर की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि तहसीलदार ने दाखिल खारिज की प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा। दाखिला खारिज करने में...