बदायूं, जनवरी 29 -- सदर तहसील में मंगलवार को एक भाकियू नेता ने लेखपाल द्वारा हाथापाई करने का आरोप लगाया है। इस मामले में शिकायत अधिकारियों से की गयी है। अधिकारी शिकायत की जांच करा रहे हैं, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सादर तहसील के गांव गुलड़िया के किसान रामकुमार का जमीन के विवाद गांव के लोगों से चल रहा है। जिसके संबंध में राम कुमार भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह पटेल के साथ तहसील सदर में हल्का लेखपाल से बात करने गये। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने लेखपाल से कहा कि आपने दोनों पक्षों को मौके पर बिना बुलाये पैमाइश कैसे कर दी। इस बात पर हल्का लेखपाल भड़क गये और भाकियू नेता का गिरेबान पकड़कर अभद्रता करने लगे, शोर सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला रफादफा करा दिया। गुस्साए भाकियू नेता ने तहसील ...