मऊ, जुलाई 1 -- मऊ। हिंदू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमियता, रिश्वतखोरी एवं भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। सदर तहसील प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ ही मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेताया कि यदि समय रहते अधिकारी नहीं चेते तो आंदोलन किया जाएगा। हिंदू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि मऊ सदर तहसील भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का अड्डा बन गया है। बिना रिश्वत लिए मऊ तहसील के अधिकारी और कर्मचारी आम जनमानस का कोई काम नहीं कर रहे हैं। कहा कि मऊ सदर तहसील दलालों के चंगुल में फंस गया है। चेताया कि अगर बेलगाम अधिकारियों ने जनता के प्रति अपना रवैया नहीं ब...