पीलीभीत, नवम्बर 16 -- भाकियू भानू ने एक दिसंबर को किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार आंदोलन का एलान किया। पंचायत में जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि गन्ना किसान परेशान हैं। गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य अभिलंब ब्याज सहित दिलवाया जाए। छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए गन्ना पर्ची जारी की जाए। तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंदकिशोर राठौर ने कहा कि पूर्व मे दिए हुए ज्ञापनों पर संतोष जनक कार्रवाई न होने से संगठन में रोष है। क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक की देखरेख में अंश निर्धारण की समस्याओं का समाधान किया जाए। जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक निसार शाह ने कहा कि सदर तहसील क्षेत्र में जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं का आतंक है। जंगली जानवरों के द्वारा मारे गए किसानों को दस लाख का मुआवजा दिलवाया जाए। जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने...