मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरनगर। तहसील परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में तहसील बार एसोसिएशन एवं बैनामा लेखक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में ठाकुर जी की छठी का भव्य उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व शिव शक्ति बालाजी सेवा सत्संग ट्रस्ट के संस्थापक गुरु पंकज जिंदल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम उपरांत कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष कामरूप, उपाध्यक्ष पंकज जिंदल एवं सचिव अमन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उत्सव में एसडीएम सदर प्रवीण कुमार, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़, लेखपाल संघ अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान, अजय माहेश्वरी, ज्ञानेंद्र शर्मा, राहुल जिंदल, अखिलेश जिंदल, सतीश ...