वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी, हिटी। सदर तहसील में गुरुवार अधिवक्ता और लेखपाल में मारपीट हो गई। इस पर अधिवक्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन करके एसडीएम का घेराव किया। वे आरोपियों के निलंबन की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कार्रवाई का भरोसा देकर वकीलों को शांत कराया। उधर शाम को आरोपियों से सिर्फ स्पष्टीकरण मांगे जाने पर अधिवक्ता ने शिवपुर थाने में लेखपाल कुंदन सिंह, चेनमैन (कर्मचारी) शिवश्याम के खिलाफ नामजद औऱ पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, लूट और जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया। जबकि रात में तहसीलकर्मियों ने भी शिवपुर थाने में तहरीर देकर अधिवक्ता राजनाथ यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। आदमपुर क्षेत्र के पलंग शाहिद निवासी अधिवक्ता राजनाथ यादव का आरोप है कि दोपहर में करीब 2:30 बजे व...