वाराणसी, नवम्बर 12 -- शिवपुर (वाराणसी), संवाद। सदर तहसील में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार का आऱोप लगाते हुए 29 सूत्री मांगों के समर्थन में अनशन शुरू कर दिया है। चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं नहीं होगी तब तक अनशन चलता रहेगा। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव और पूर्व महामंत्री सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शुरू अनशन में अधिवक्ताओं का आरोप था कि सदर तहसील में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। लेखपाल कानूनगो की मनमानी के कारण समय से रिपोर्ट नहीं लगती हैं। दाखिल खारिज महीनों-सालों नहीं होते हैं। तहसील सदर में वीआईपी ड्यूटी का हवाला देते हुए मुकदमे पर सामान्य तिथि लगा दी जाती है। सदर तहसील के बार अध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि एसडीएम सदर नितिन सिंह ने आश्वासन दिया, लेकिन उनके आश्वासन पर हमको संतुष्टि ...