मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। सदर तहसील बार एसोसिएशन के नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा एल्डर कमेटी ने कर दी है। जिसके अनुसार छह जनवरी को चुनाव यानी मतदान होगा। एल्डर कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 60 अधिवक्ताओं की मतदाता सूची जारी की गई हैं। जिस पर नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 29 और 30 दिसंबर को नामांकन तथा 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। मतदान 6 जनवरी 26 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संघ के पुस्तकालय भवन में होगा। तथा उसी दिन मतगणना होगी। चुनाव परिणाम की अधिकृत घोषणा 7 जनवरी को आमसभा की बैठक में की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही तहसील परिसर में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई। अधिवक्ता चुनाव के...