मऊ, नवम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। सदर तहसील के लेखपाल संघ भवन पर शुक्रवार को लेखपाल संघ के सदस्यों ने स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान संस्थापक मुरारी लाल शर्मा के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। साथ ही साथ लेखपालों की मांगों के त्वरित समाधान को लेकर एकजुट होने का भी आह्वान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राहुल, जिला मंत्री आशुतोष पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष वैभव प्रताप सिंह, तहसील मंत्री बलिराम गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक राय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, सदस्य गौतम गुप्ता, अभिषेक पटेल, राघवेन्द्र उपाध्याय, संदीप वर्मा, पवन, अमितेश राय, सईद, अतहर, सर्वेश सिंह, विवेक राय आदि लेखपाल संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...