मिर्जापुर, फरवरी 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर मंगलवार की दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर रहे हैं। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने पिटाई करने वाले पिता व उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाल नीरज कुमार पाठक ने बताया कि दोपहर सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि सदर तहसील गेट पर दो व्यक्ति दाना भूजने के लिए ठेला लगाते हैं। दोनों में पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी। मंगलवार की दोपहर दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसी दौरान एक पक्ष ने अपने तीन पुत्रों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के दाना भूजने वाले व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। घटनास्थल पर मौजूद मारपीट का किसी वीडियो बना लि...